ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 14th एवेन्यू गौर सिटी में शनिवार का आरंभ हंगामे के साथ हुआ । शनिवार की प्रातः निवासियों ने कुछ हफ्तों पहले वहां स्थापित की गई हनुमान जी की मूर्ति को जब गायब देखा तो उन्होंने इसका आरोप बिल्डर पर लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया निवासियों के आरोप है कि बिल्डर ने हनुमान जी की मूर्ति और मंदिर को रातों-रात हटा दिया शुक्रवार रात तक यहां पर मंदिर और मूर्ति स्थापित थी ।
हंगामा के बाद वहां पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने लोगों को शांत करने की कोशिश की । पुलिस के सामने ही वहां निवासियों ने बजरंगबली को वापस लाओ के नारे लगाए
इस मामले पर बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने एनसीआर खबर को बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत 14 एवेन्यू रेजिडेंस राहुल कौशिक तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा एक अस्थाई पार्किंग में मंदिर बनाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई। इसकी शिकायत पार्किंग के स्वामियों द्वारा मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर पूर्व में की गई थी। मेंटिनेंस द्वारा इनको पार्किंग स्थल से मंदिर हटाने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया था । रूपए चोरी कराने वाली बात असत्य है।
आज मेंटीनेस द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल्स से बने मन्दिर में मूर्ती स्थपित की गई थी पार्किंग होने के कारण किसी गाड़ी के टकराने के कारण मूर्ती खंडित हो सकती थीं जिसके दृष्टिगत वहा से मूर्ती को हटा दिया गया है पुलिस मौके पर मौजूद है। कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है।