पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में कमिश्नरेट में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 जुलाई से 26 जुलाई तक महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु अभियान चलाया गया था इसी के अनुपालन में प्रत्येक माह में 10 दिवस (दिनांक 21 से 30 तारीख) को अभियान चलाया जा रहा था जिसे वर्तमान में 04 दिवस और बढा दिया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.08.2023 को महिला सुरक्षा टीम द्वारा कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं को तथा स्कूलों में छात्राओं को शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति, मिशन मोड आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके साधारण विवाद का निस्तारण कराया गया।
दादरी पुलिस ने किया दहेज हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दादरी पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त सुमित भाटी पुत्र कृष्ण भाटी को ग्राम तिलपता बडा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है । वादी के द्वारा अपनी पुत्री को अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये व इनोवा कार की माँग कर प्रताड़ित करने व माँग पूरी न होने पर लडकी की हत्या कर देने एवं वादी की दूसरी पुत्री को भी दहेज के लिए प्रताडित करने के सम्बन्ध में अभियुक्त गण 1.सुमित पुत्र कृष्ण भाटी (पति) 2.कृष्ण भाटी (ससुर) 3.वीना पत्नी कृष्ण भाटी (सास), 4.देवर विनित 5.ननद काजल 6.चचेरे ससुर सतपाल निवासीगण ग्राम कटहेरा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर के विरुद्ध थाना दादरी पर आज दिनांक 01.08.2023 अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे थाना स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सुमित पुत्र कृष्ण भाटी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
ऑपरेशन दृष्टि के तहत पुलिस के सहयोग से प्राइवेट संस्थाओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों/स्कूल /कॉलेज/महत्वपूर्ण चौराहो/मैट्रों स्टेशनों/बाजारों में नये कैमरे लगवाने के लिए चर्चा
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार इंदिरागांधी कला केन्द्र सेक्टर 06 में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री शक्ति अवस्थी द्वारा एसीपी प्रथम नोएडा श्री रजनीश वर्मा, एसीपी द्वितीय नोएडा श्री सुशील कुमार , एसीपी तृतीय नोएडा श्रीमती सौम्या सिंह, संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों एवं उद्योपतियों, व्यापारियों एवं नोएडा जोन के सम्भ्रांत व्यक्तियों (लगभग 500 व्यक्तियों) के साथ ऑपरेशन दृष्टि के तहत पुलिस के सहयोग से प्राइवेट संस्थाओं द्वारा महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थानों/स्कूल /कॉलेज/महत्वपूर्ण चौराहो/मैट्रों स्टेशनों/बाजारों में नये कैमरे लगवाने तथा पुराने कैमरों के उचित रखरखाव एवं कैमरों के महत्वपूर्ण कार्यो/उपयोग के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी। मीटिंग में आए संभ्रांत, व्यापारियों से संवाद करते हुए पर पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया तथा सुझाव भी मांगे और जो भी उनकी समस्याएं हैं उनको जल्द ही निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया।