नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की केंद्रीय परामर्शी परिषद का सदस्य बनाया गया है। अध्यक्ष बनने के बाद अभिषेक कुमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास 17 अकबर रोड दिल्ली मे मुलाक़ात की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभिषेक कुमार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसका वो अच्छी तरह पालन करेंगे।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने रक्षा मंत्री को भरोसा दिया कि घर ख़रीदारों के हितों का पूरा ध्यान रखेंगे और जहां तक संभव हो समस्याओं के समाधान में अपनी भूमिका निभाएंगे। नेफोवा अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हमेशा उनसे मिल रहे मार्गदर्शन की वजह से ही घर ख़रीदारों के कई मुद्दों का समाधान अभी तक हुआ है और भविष्य में भी ज़रूर होगा।
नेफोवा अध्यक्ष के साथ ही नेफोवा के कई सक्रिय सदस्यों ने भी रक्षा मंत्री का आभार जताया कि अपने व्यस्तता के बावजूद हमेशा उन्होंने घर ख़रीदारों को सुना है और उनकी मदद करने की कोशिश की है।
अभिषेक कुमार के साथ दीपांकर कुमार, दिनकर पांडे, राजकुमार, ज्योति जायसवाल, रंजना भारद्वाज, श्याम प्रधान, शिप्रा गुप्ता, राहुल यादव, दीपक गुप्ता, पुनीत सिंह , नीरज श्रीवास्तव शेषमनी सिंह सहित नेफोवा के कई सदस्य पहुंचे थे।