प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर शुरू हुआ मेक इन इंडिया 9 सालों में अपना असर दिखाने लगा है । जहां एक और वियतनाम से कंपनियों ने ग्रेटर नोएडा में निवेश की इच्छा जताई है वहीं ग्रेटर नोएडा में देश की कूलर बनाने वाली प्रमुख कंपनी नोवामैक्स अब वियतनाम को कूलर एक्सपोर्ट करेगी । स्मरण रहे नोवामैक्स भारत में प्रमुख कंपनी है और बीते कई सालों में लगातार अपनी पहचान को भारत की प्रमुख कंपनियों के बीच स्थापित कर चुकी है ।
इस प्रमुख डील को साइन करने के लिए नोवामैक्स के युवा निदेशकों की टीम बीते सप्ताह वियतनाम गई । और वहां कूलर एक्सपोर्ट के लिए संभावनाएं तलाशने शुरू करी। जिसके बाद वहां की एक कंपनी के साथ नोवामैक्स ने करार किया है । इस करार के तहत नोवामैक्स वियतनाम की कंपनी के लिए भी कूलर बनाएगी ।
नोवामैक्स के निदेशक सजल सिंघल ने एनसीआर खबर को बताया की कंपनी लगातार इसके विस्तार की संभावनाओं पर कार्य कर रही है । Novamax में हम गुणवत्ता के साथ ब्रांड को लोगो तक कम शुल्क में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है । इसी क्रम में हम भारत से बाहर भी अपने विस्तार की संभावनाएं तलाश रहे हैं । वियतनाम के साथ हुए समझौते से कंपनी ने इसकी और एक कदम बढ़ा दिया है । बहुत जल्दी अपने आईपीओ को लाने की भी तैयारी कर रही है