ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैबतपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सड़क को उनके त्यौहार से पहले ठीक कराने की मांग की है अल्पसंख्यक जैन समाज के लोगो का कहना है कि भादो के महीने में जैन समाज तप त्याग और तपस्या करता है । और इस सड़क के पास उनका चैत्यालय ( मंदिर) बना है । ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों और नव निर्वाचित नियुक्त सीईओ अगर इस सड़क के गढ्ढों को ठीक कर देते हैं तो उनके त्यौहार के समय जैन समाज को यहां आने-जाने में परेशानी नहीं होगी ।
गांव के लोग बोले, सांसद विधायक नही किसी काम के, प्राधिकरण के सीईओ ही कर दे अब काम
जानकारी के अनुसार यह सड़क 3 साल से लगातार खराब है । 7 साल पहले बनी इस सड़क के लिए हैबतपुर गांव के लोग भी इस सड़क की समस्या को लेकर भाजपा सांसद / विधायक तक अपनी गुहार लगा चुके है । हैबतपुर के लोगों का आरोप है कि भाजपा सांसद और विधायक सोसाइटी में तो घूम रहे हैं किंतु गांव में आने को तैयार नहीं है जबकि इन सारे गांव ने भाजपा को भर भर के वोट दिए है । और अब भाजपा के राज में ही यहां की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
गांव के लोगो के अनुसार बीते 4 साल में सांसद सोसाइटियों में तो सम्मान कार्यक्रम या किसी धार्मिक कार्यक्रम में दिखाई दिए हैं किंतु काम के नाम पर इस क्षेत्र में सांसद और उनके प्रतिनिधि गायब रहते हैं । शहरीकरण में गांव पर ना सांसद को ध्यान है ना ही प्राधिकरण को है ।
एनसीआर खबर जिले के सांसद डॉ महेश शर्मा और उनके समर्थकों से भी अपील करता है कि अगर उनका जनसंपर्क कार्यक्रम इस शनिवार, रविवार भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट और उसके आसपास के गांव में है तो कृपया अधिकारियों को लेकर हैबतपुर की सड़क पर जरूर जाएं और जैन समाज के लोगों को उनके त्यौहार से पहले सड़क को ठीक करा कर पुण्य लाभ कमाएं ।