देखे वीडियो : सामने आई कुत्ता प्रेमी महिला की बद्तमीजी : गाजियाबाद में बुजुर्ग व्यक्ति से बोली, “Oye सुन कुत्ता मत बोल, कुत्ता होगा तेरा बाप”

लोग कुत्तों से प्यार करते हैं मगर जीवित इंसानों से नफरत यही आजकल के तथाकथित पशु प्रेमी और कुत्ता प्रेमियों का सच है यह लोग तथाकथित कुत्ता प्रेम में आम आदमी से ना सिर्फ बदतमीजी की हदें पार कर जाते हैं बल्कि उनके साथ मारपीट तक कर लेते हैं ऐसा ही एक ताजा घटनाक्रम गाजियाबाद से वायरल हुए वीडियो के बात सामने आ रहा है वायरल वीडियो में कुत्ता प्रेमी एक महिला बुजुर्ग व्यक्ति से ना सिर्फ बदतमीजी कर रही है बल्कि उसको उसके कुत्ते को कुत्ता कहने पर उससे कह रही है Oye सुन कुत्ता मत बोल, कुत्ता होगा तेरा बाप।