नॉएडा में आज २ कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है I प्रशासन से भेजी जानकारी के अनुसार आज १०० लोगो की रिपोर्ट आयी जिसमे ९८ लोग नेगेटिव पाए गये I
आज संक्रमित लोगो में सेक्टर ६६ के ६२ वर्षीय मरीज की पुष्टि हुई जिनकी बाद में म्रत्यु हो गयी I सेक्टर 45 में ५२ वर्षीय एक मरीज की पुष्टि हुई है और उनका इलाज चल रहा है
इसके अलावा २३ और ४० साल के दो मरीजो को आज जिम्स से डिस्चार्ज किया गया है I अब तक कुल २१६ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है I जिनमे १२१ लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा ९३ मरीज कोरोना संक्रमित हैं I आज की जानकारी तक कुल ४०१ लोगो को क्वारनटाईन किया गया है