ग्रेटर नोएडा की पंचशील ग्रीन सोसाइटी में चल रहे प्ले स्कूल को लेकर मंगलवार को अभिभावक और निवासियों के बीच बड़ा विवाद हो गया घंटों तक चले विवाद के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शाम कराने का प्रयास किया गया फिलहाल स्कूल और B2 टावर के निवासियों की तरफ से स्कूल के बाहर एक नोटिस लगा दिया गया जिसमें लिखा है कि सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है की b2 टावर में दूसरे फ्लोर पर चल रहे स्कूल फ्लैट नंबर 201-203 में खुला हुआ है 31 अगस्त 2023 को बंद हो जाएंगे अतः सभी से अनुरोध है वह अपने बच्चों को कहीं और शिफ्ट कर ले
जानकारी के अनुसार सोसाइटी के b2 टावर की दूसरी मंदिर पर फ्लैट नंबर 201-203 में प्ले स्कूल चल रहा है सोसाइटी में रहने वाले कई परिवारों के बच्चे से स्कूल में आते हैं उस फ्लैट के आसपास रहने वाले निवासियों को बच्चों के शोर से परेशानी होती है उनका कहना है कि वह घरों में काम नहीं कर पाते इसलिए वह स्कूल का विरोध कर रहे हैं उनकी मांग है कि स्कूल को कहीं और शिफ्ट किया जाए किंतु आदि अध्यापक अभिभावकों का कहना है सोसाइटी के अंदर प्लेस्कूल होने से उन्हें सुविधा होती है उनका आरोप यह भी है कि सोसाइटी में सिर्फ इन्हीं स्कूलों को बंद कराने का दबाव क्यों बनाया जा रहा है जबकि शहर में हर सोसाइटी में कई कई प्ले स्कूल चल रहे हैं