भारत का बहू प्रतिशत चंद्रयान-3 मिशन सफलतापूर्वक चंद्रमा पर उतर गया है आज 6:03 पर चंद्रयान ने चांद पर सफलतापूर्वक अपना मिशन पूरा किया।
इससे पहले चंद्रयान-2 मिशन में भी सफलता से भारत बस कुछ कदम दूर रह गया था जिसके बाद इसरो ने तृतीय प्रयास करते हुए चंद्रयान 3 को सफलतापूर्वक चंद्रमा पर उतार दिया है । चंद्रयान-3 मिशन के साथ खास बात यह भी है की पहली बार किसी देश ने चंद्रमा के साउथ पोल पर अपना कोई अभियान शुरू किया है इससे पहले सभी मिशन नॉर्थ पोल पर पूरे किए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर अफ्रीका से बोलते हुए कहा है कि मैं भले ही अफ्रीका में हूं मगर मेरा मन लगातार चंद्रयान मिशन पर ही लगा हुआ है चंद्रयान-3 की सफलता पर इसरो और 140 करोड़ देशवासियों को कोटि-कोटि बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि भारत के इस कदम के बाद कई कहानियां बदल जाएगी कई कहावतें बदल जाएगी पहले हम कहते थे चंदा मामा दूर के और अब हमारे बच्चे कहां करेंगे चंदा मामा बस एक टूर के ।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने घोषणा की की जल्द ही इसरो आदित्य एल १ मिशन भी शुरू करने जा रहा है
नोएडा ग्रेटर नोएडा में भी चांद पर चंद्रयान-3 के उतरने के समाचार के साथ ही लोग उत्साह से भर गए लोगों ने सोशल मीडिया पर लगातार इसके ट्वीट करने शुरू कर दिए है ।