रविवार समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा “अभ्युदय कोचिंग सेंटर” का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय और पुस्तकालय की संचालन समिति दलित उत्थान सेवा समिति के संरक्षक गणेश जाटव किया इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि हमारे सरकार हर बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो उसके लिए प्रतिबद्ध है सभी अपने सपनों को इस अभियान सेंटर में अध्ययन का साकार कहेंगे अब किसी भी बच्चे को पढ़ाई के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है डॉ भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय इस मुहिम में आज हमारे साथ जुड़ा यहां पर अभी अभ्युदय कोचिंग सेंटर खुलने से ना सिर्फ नोएडा के बच्चे बल्कि एनसीआर के सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले बच्चों को इसका लाभ मिलेगा ।
हमारी सरकार निरंतर इस गंभीर विषय पर चिंता करती रही मुख्यमंत्री अभिलेख योजना के माध्यम से दर्जनों बच्चों ने इसी वर्ष अपनी मंजिल पाई है हमने अंतर बेहतर करने के लिए संकल्पित है ।
इस मौके पर माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह एवं जिला अध्यक्ष भाजपा नोएडा मनोज गुप्ता के साथ पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह, सीडीओ जनार्दन सिंह, समाजसेवी डा वीएस चौहान, प्रधानाचार्य बालकराम प्रधान भीमराज जाटव, प्रीतम सिंह, उदय सिंह और मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर उपस्थित रहे