बैरागी की नेकदृष्टि : गौतमबुद्धनगर में वृक्षारोपण बना जन आंदोलन

राजेश बैरागी । हालांकि यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है परंतु गौतमबुद्धनगर में आज 984 स्थानों पर 934858 के लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग और अन्य संस्थाओं ने 1105074 वृक्षारोपण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। यह तय लक्ष्य का 118.20 प्रतिशत है।इस जनांदोलन को साकार करने के लिए प्रभारी मंत्री सहित तमाम अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, सरकारी गैर सरकारी संस्थान, विद्यालयों और निजी तौर पर लोगों ने वृक्ष लगाकर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का पालन किया।
जनपद गौतमबुद्धनगर में आज जगह जगह मेले जैसा दृश्य था। सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में वृक्षारोपण किया जा रहा था। प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया बल्कि आयुष वन की स्थापना भी की।उनके साथ स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा भी थे। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने एनटीपीसी स्टेडियम में,एम एल सी श्रीचंद शर्मा ने धूम मानिकपुर विद्यालय में,एम एल सी नरेंद्र भाटी ने गांव सुनपुरा में और जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। हालांकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और नोएडा विधायक पंकज सिंह की उपस्थिति कहीं दिखाई नहीं दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रदेश भर में इस वर्ष 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। इनमें से आज 22 जुलाई को 30 करोड़ और आगामी स्वतंत्रता दिवस पर 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। सरकार ने लगाए जाने वाले सभी पौधों की देखभाल के लिए भी योजना बनाई है। सभी पौधों को जियो टैगिंग के जरिए निगरानी में रखा जाएगा। यदि वास्तव में ऐसा किया गया तो निश्चित ही उत्तर प्रदेश हरित क्षेत्र निर्माण करने के लिए भी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।()