main news

इलाहाबाद माघ मेला पर आतंकी खतरा

लखनऊ। इलाहाबाद में पांच जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले को लेकर खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को अलर्ट किया है। माहौल बिगाडऩे के लिए प्रशिक्षित आतंकी यहां बड़ी खुराफात कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने खासतौर से मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से फरार और बिजनौर में धमाका करने वाले आतंकियों से सजग किया है। इसके बाद प्रदेश की पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

खुफिया एजेंसियों ने माघ मेला के लिए राज्य सरकार को सजग करते हुए बिजनौर धमाका करने वाले मध्यप्रदेश के खंडवा से फरार आतंकियों की ओर ध्यान दिलाया है। इसके अलावा उप्र में आतंकियों को मिलने वाली शरण और नेपाल कनेक्शन जोड़ते हुए कई अहम इनपुट दिए गए हैं। आशंका है कि इंडियन मुजाहिदीन और आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ‘स्नाइपर ऑपरेशनÓ (सीधे निशाने पर लक्ष्य) या फिदाइन हमला कर सकते हैं। आतंकी साधु-सन्यासी के रूप में भी माघ मेला में घुस सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक हमले के लिए पाकिस्तान के कई प्रशिक्षित आतंकवादियों को नेपाल के रास्ते भारत भेज दिया गया है। ये आतंकी आइएम से लेकर कई संगठनों की छाया में पनाह लिए हैं। यह जानकारी मिली है कि नेपाल के कृष्णानगर में इस्लामिक संघ नेपाल और प्रोग्रेस पापुलर्स ऑफ इंडिया नामक संगठन आतंकियों के मददगार की भूमिका में हैं। खबर यह भी है कि इलाहाबाद माघ मेला की फिजा खराब करने के लिए आइएसआइ एजेंटों के साथ कार्ययोजना बनाई गयी है। खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि अभियान में शामिल आइएसआइ के मोहरे कई ठिकानों पर कंप्यूटर प्रिंटर्स में विस्फोटक भरकर भेज सकते हैं। खंडवा से भागे आतंकी मीरजापुर और इलाहाबाद में पहले से अपना नेटवर्क भी बना चुके हैं। पटना और गया विस्फोट में विस्फोटक सामग्री मीरजापुर के ही दो युवकों के जरिए इलाहाबाद से आपूर्ति की गयी थी।

चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षा- आइजी

पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था ए. सतीश गणेश ने बताया कि अभी तक पुलिस को आइबी से माघ मेला के सिलसिले में कोई इनपुट नहीं मिला है। उनकी ओर से कोई दिशा निर्देश मिलने पर जानकारी दी जाएगी। आइजी ने कहा कि माघ मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की चौतरफा निगाहें रहेंगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button