कोरोना संकट पर फ्लैट बायर्स को होम लोन EMI,GST,मेंटेनेंस चार्ज पर राहत दे सरकार…
कोरोना संकट के कारण लॉक डाउन एवं कर्फ्यू कई राज्यों में किया जाb रहा है lइस कारण सेल्फ एंप्लॉयड,प्राइवेट संस्थाओं में कार्यरत लोग काम नहीं कर पा रहे हैंl जिनका काम बिना जाए हो नहीं सकता, वह तो काफी परेशान हैl अफरा तफरी का माहौल हो गया है lउनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया l
लाखों की संख्या में फ्लैट बायर्स ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं l उन्होंने फ्लैट होम लोन लेकर खरीदा है l इसमें 90% से ज्यादा लोग प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हैं या फिर सेल्फ एंप्लॉयड हैं यह लोग अपने वेतन या फिर खुद की कमाई पर ही निर्भर है कोई ज्यादा बैंक बैलेंस नहीं होता l
इनकी हर महीने होम लोन की ईएमआई जाती है lयह ईएमआई उनके वेतन का 30 से 50 पर्सेंट तक भी हो जाता है l इसके अलावा इंश्योरेंस मेडिक्लेम,गाड़ी आदि की किस्ते,स्कूल की फीस ,सोसाइटी मेंटेनेंस चार्ज ,इनकम टैक्स रिटर्न भी जाना है l इसी में 60- 80 परसेंट खर्च हो जाता है lशेष राशि खाने-पीने कपड़े आदि में लग जाते हैl लॉकडाउन के कारण आवागमन बंद हैl कंपनियां में काम नहीं हो रहा हैl काम नहीं होने के कारण लोगो पर आर्थिक संकट आ गया है l लोगों को लग रहा है कि अगला महीने का वेतन मिलेगा या नहीं अगले महीने में कमाई होगी कि नहीं l
इसलिए सरकार को आगे बढ़कर, होमबायर्स को आर्थिक राहत देनी चाहिएl सरकार टैक्स होम लोन की ईएमआई जीएसटी इंश्योरेंस की किस्ते पर लोगों को राहत देl इन सब किस्तों पर कम से कम 1 या 2 महीने की राहत दें l टैक्स भरने की अवधि बढ़ा दे लॉकआउट होने के कारण छोटे व्यापार एवं उद्योग धंधों को झटका लगा है l दिल्ली एनसीआर में तो दंगे के कारण व्यापार एवं कारोबार पहले से ही प्रभावित है lदुकानें बंद है इसलिए सरकार उन्हें जीएसटी एवं अन्य प्रकार से राहत दे l सरकार को लोगों के साथ दिखना चाहिए l
अभी इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी भारत में पेट्रोल का रेट कम नहीं हुआ,इसके अलावा , प्लेटफॉर्म टिकट महंगा कर दिया गया l यह करोना वायरस के कारण उत्पन्न समस्या को नियंत्रित नहीं कर सकता l
करोना से आर्थिक संकट लोगों के सामने उत्पन्न हो रहा हैl इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने लोगों से आग्रह किया कि वह मदद के लिए आगे आए, दिल्ली सरकार ने लोगों से कहा कि एक माह का किराया टाल दे l कई सरकार रजिस्टर्ड मजदूरों को पैसे दे रही हैl
सरकार को भी, होमबायर्स, सेल्फ एंप्लॉयड छोटे बिजनेसमैन आदि को बैंक ईएमआई टैक्स प्रीमियम पॉलिसी आदि पर समय एवं किस्तों की मोहलत राहत देनी चाहिएl
इससे, मध्यमवर्ग नागरिकों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा वह पैनिक नहीं होंगे,कोरोना का डटकर मुकाबला करेंगे l होम बायर्स सरकार को हमेशा समय से टैक्स,बैंक, ईएमआई प्रीमियम भरते हैl इसमें थोड़ा सा भी लेट होने पर फाइन हो जाता है l
एक दो महीने की मोहलत मिलने से वह तनाव मुक्त हो जाएंगे l इस स्थिति में लोग जहां भी हैं,जैसे भी है ,शांतिपूर्ण तरीके से लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के पीरियड को पार कर लेंगे l
सरकार को बिल्डर आरडब्लूए आदि प्राइवेट ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के मालिकों से बात करें और कहे कि वह सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज, इलेक्ट्रिक चार्ज आदि पर एक दो महीने के लिए लचीला नियम बनाएंl
आर्थिक राहत मिलने पर फ्लैट बायर्स एवं अन्य छोटे बिजनेसमैन सेल्फ एंप्लॉयड आदि से तनाव हट जाएगा और वह कोरोना से अच्छे तरीके से लड़ पाएंगे l लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के दौरान काम बंद होने के बाद भी वह निश्चिंत रहेंगे जब कर्फ्यू एवं लॉक डाउन हट जाएगा तो वह सारे किस्से प्रीमियम टैक्स आदि भर देंगे l
शैलेंद्र वर्णवाल( सामाजिक चिंतक)