
राजेश बैरागी l सोमवार 10 जुलाई से प्रारंभ हो रही बाबा बागेश्वर धाम फेम पं धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का गौतमबुद्धनगर भाजपा की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा? एक और धीरेंद्र (ठाकुर धीरेंद्र सिंह जेवर विधायक) ने रविवार को कथा पूर्व कलश यात्रा का शौर्यपूर्ण नेतृत्व किया। उनकी टीम ने कथा आयोजन में प्रभुत्व स्थापित कर लिया है। कथा स्थल उनकी विधानसभा की सीमा पर है। परंतु गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र की सीमा इधर और उधर दूर तक है। क्या आगामी लोकसभा चुनाव का इस कथा से कोई संबंध है?
हिंदू हृदय सम्राट बाबा बागेश्वर धाम वर्तमान में जिस वातावरण का निर्माण कर रहे हैं,आने वाले समय में उससे भाजपा को ही लाभ मिलना तय है। कथा के आयोजन के माध्यम से क्या ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने दावे को धार दे दी है? यह प्रश्न बाद को छोड़ते हैं परंतु यह देखना दिलचस्प हो सकता है कि स्थानीय भाजपा के अन्य क्षत्रपों को कथा में कितना स्थान मिल पाता है।
कथा आयोजन की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार से दिव्य भव्य कथा शुरू हो जाएगी। व्यवस्थाओं में जुटे नोएडा ग्रेटर नोएडा के तमाम संपत्ति व्यवहारी बहुत उत्साहित हैं।बाबा की कृपा के साथ साथ क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में पहचाना जाना भी किसी कृपा से कम नहीं है।कलश यात्रा में शामिल एक महिला ने बताया बाबा बागेश्वर धाम की कथा में शामिल होना उसके लिए सौभाग्य से कम नहीं है।इसी प्रकार कथा आयोजन में जुटे सभी लोग चाहे वे स्वयंसेवक हों अथवा भुगतान आधारित श्रमिक, सभी के जोश का कोई ठिकाना नहीं है।
