सोशल मीडिया पर अंडे की दुकान तोड़ने के फोटो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी नोएडा जोन को मामले की जांच सौंपते हुए तीनो पुलिस कर्मियों चौकी प्रभारी सोरखा उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक आवेश मलिक और आरक्षी मानवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात तीनों पुलिस कर्मी सेक्टर-75 में रोड साइड डे एंड नाइट कैफे के नाम से एक अंडे की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से अंडे की मांग की। आरोप है कि देरी होने पर पहले उन्होंने दुकानदार के साथ बदतमीजी की। इसके बाद हाथापाई तक उतर आए। उन्होंने दुकान पर रखा सारा सामान तोड़ दिया। खोखा पलट दिया। वहां खड़े लोग इसे देखते रहे। किसी ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में टूटी हुई दुकान के अलावा सामान बिखरा दिख रहा है।