ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसायटिओं के साथ लगी सड़कों पर सब्जी बाजारों की संख्या बढ़ने से लगातार समस्याएं उत्पन्न होती जा रही हैं l हफ्ते में दो बार तीन बार लगने वाले इन बाजारों के चलते ना सिर्फ ट्रैफिक की समस्या खड़ी होती है बल्कि अपराध भी भरते हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जगह-जगह अवैध रेडी पटरी वाले भी अपने स्टॉल लगाकर खड़े रहते हैं जिनकी शिकायत लगातार यहां के लोग करते रहते हैं किंतु ट्विटर से लेकर प्राधिकरण और पुलिस तक लिखित शिकायतें देने के बावजूद यह बाजार रेडी पटरी ऐसे ही शतक चलते रहते हैं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सामाजिक कार्यकर्ता और जागो बायेर्स जागो के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने एनसीआर खबर को बताया कि वो अपनी सोसाइटी के आगे लगने वाली सब्जी मंडी और दुकानों को हटवाने के लिए पुलिस के पास लिखित शिकायत देने गए जिसके बाद पुलिस ने बाकायदा उन्हें यह लिख कर दिया कि यह उनके संज्ञान में है कि ऐसे बाजार लगते हैं किंतु इन्हें हटाने का अधिकार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का है । जिसके बाद वह पत्र को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों के पास पहुंचे जहां उनको एक बार फिर से यह कह दिया गया कि यह सब कार्य पुलिस का है पुलिस और प्राधिकरण के एक दूसरे पर डालने के बीच नरेश नौटियाल परेशान है कि आखिर इनको हटाने की जिम्मेदारी किसकी है
इस प्रकरण पर एक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि कई बार ऐसे बाजार अक्सर पुलिस और प्राधिकरण के कनिष्क कर्मचारियों के लिए आमदनी का जरिया होते हैं इसलिए इन पर कार्यवाही ना करने के बहाने ढूंढते रहते हैं । इस सब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समर्थकों की भी भागीदारी होती है । सत्ता कोई भी हो ऐसे लोग सत्ता परिवर्तित होते ही नई पार्टी के झंडे लगा लेते हैं। तो ऐसे में इनकी मौज रहती है और अगर कभी सामाजिक दबाव या किसी मजबूरी में इनको हटाना भी पड़ता है तो उसके फौरन बाद यह दोबारा लगना शुरू हो जाता है ।