#ग्रेटर नोएडा: सुत्याना में बच्ची की हत्या करने के बाद 23 लाख लूटने वाला आरोपी मुठभेड के बाद अरेस्ट कर लिया है । आरोपी मूल रूप से हस्तिनापुर का रहने वाला है उसके पास से लगभग ₹700000 बरामद किए गए पुलिस के अनुसार आरोपी बच्ची के पापा का मित्र था ।
मरा रहे कि ईकोटेक ट्री थाने के अंतर्गत सरस्वती एनक्लेव में बीएएमएस डॉक्टर सुदर्शन बैरागी के घर में घुसकर उनकी 14 वर्षीय पुत्री की हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी । पुलिस को इस प्रकरण में पहले ही डॉक्टर बैरागी के परिचित मित्र पर शक था