main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

पीने को पानी नहीं, सुनवाई को अफसर नही, ग्रेनो वेस्ट में आज से प्राधिकरण के अधिकारियों के साइट आफिस में पहुंचे लोगो में निराशा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जोर शोर से मीडिया में समाचार देकर यह बताया कि शुक्रवार से मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित उनके साइट ऑफिस में अधिकारी बैठने लगेंगे जहां पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की समस्याओं को सुना जा सकेगा जिसके बाद शुक्रवार को सुबह लोग वहां पहुंचने शुरू हो गए लेकिन वहां निराशा हाथ लगी क्योंकि दोपहर 1:00 बजे तक सीईओ नहीं पहुंची थी और लोग उनसे बिना मिले चले गए ।

साइट ऑफिस में पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों को भी नही पता कि होना क्या है

जन सुनवाई के लिए बने इस कार्यालय के लिए कल के आदेश के बाद पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी एक दूसरे से कार्यालय को देखकर पूछते नजर आए कि यहां काम कैसे होगा । कार्यालय में वर्तमान में पीने का पानी उपलब्ध नहीं था अधिकारियों के कमरों में ऐसी भी नहीं लगा जिसके कारण वहां बैठने में परेशानी हो रही थी। अधिकारियों के लिए काम करने के लिए ना तो वहां लैपटॉप मौजूद थे । ना ही फाइल रखने की कोई जगह थी । इसके साथ ही बड़ी समस्या अभी तक कार्यालय में इंटरनेट कनेक्शन के ना होने की भी थी। इधर उधर घूमने के बाद आखिरकार अधिकारियों ने एक कॉन्फ्रेंस रूम में बैठने का निश्चय किया जिसके बाहर बने रूम में दो ऐसी लगे थे यहीं पर अधिकारियों की मुलाकात समस्या लेकर मिलने आए संगठनों के लोगों से हुई ।

जानकारों के मुताबिक अनुसार सीईओ ने अधिकारियों को आदेश तो दे दिए हैं लेकिन अधिकारियों के आने के रोटेशन अभी बनाए जा रहे हैं ऐसे में खुद स्वयं अधिकारी भी असमंजस में हैं कि हां कैसे काम होगा एक अधिकारी ने कहां किया कर वरिष्ठ प्रबंधकों को यहां लोगों की समस्याओं को सुलझाना है तो उनके साथ कनिष्क प्रबंधकों और क्लर्क की मौजूदगी भी रखनी होगी इसके साथ ही अभी तक कार्यालय में कोई ऐसी हेल्पडेस्क का प्रयोजन भी नही है जहां पर सुनवाई के लिए आने वाले लोगों को उनकी समस्या के अनुरूप अधिकारियों के पास भेजा जा सके

पहले दिन पहुंचे नेफोमा और जागो बायर्स जागो के लोग, जताई खुशी

साइट ऑफिस खोलने की घोषणा के बाद पहले दिन नेफोमा अध्यक्ष अनु खान ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कुछ लोगों के साथ कार्यालय पहुंचे । जहां मौजूद प्रबंधकों से उन्होंने मौत मुलाकात की इसके साथ ही जागो बायर्स जागो के अध्यक्ष नरेश नौटियाल भी जनता की समस्याओं को लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और अधिकारियों को उनके बारे में बताया । दोनों ही संगठनों के लोगों ने आज से कार्यालय के आरंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की करते हुए कहा आज भले ही कुछ समस्याएं रही हैं किंतु अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को अपनी समस्याओं के लिए 25 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा ऐसे में उन्हें अपेक्षा है कि प्राधिकरण के अधिकारी यहां बैठेंगे तो समस्याओं का समाधान जल्द होगा।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button