प्रदेश में उपचुनाव के बाद एमएलसी चुनावों की शुरुआत हो गई है ऐसे में जारचा भाजपा मंडल के कई पदाधिकारी निर्दलीय स्नातक प्रत्याशी जे के गॉड के समर्थन में प्रचार कर रहे थे । जिसके कारण कार्यकर्ताओं में बहुत रोष था। इसके साथ ही दबी जबान में कहा जा रहा था कि ऐसा ही रहा तो भाजपा के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी
इसके बाद जारचा मंडल के अध्यक्ष विचित्र तोमर ने पार्टी के दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है बताया जा रहा है कि जे के गौड़ के समर्थन और प्रचार कार्य में लगने के कारण इन दोनों कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया गया है
मंडल अध्यक्ष विचित्र तोमर के अनुसार पंकज पंडित और संदीप शर्मा को एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है हालांकि अभी तक दोनों ही नेताओं से नोटिस का जवाब नहीं मिला है मंडल अध्यक्ष द्वारा दिए गए नोटिस की चर्चा चुनाव से ठीक पहले पूरे शहर में हो रही है और यह माना जा रहा है कि इसका मतलब भाजपा प्रत्याशी के लिए जीत आसान नहीं होगी