राजेश बैरागी । नोएडा के सबसे आलीशान माने जाने वाले क्लब-26 पर अधिपत्य जमाने को वर्तमान क्लब प्रबंधन समिति और सेक्टर 26 आरडब्ल्यूए एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं।चार दिन पहले आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने प्रेस वार्ता में क्लब प्रबंधन समिति पर अनियमितताएं बरतने और बाहरी लोगों को सदस्यता देने के आरोप लगाए थे। आज सोमवार को क्लब प्रबंधन समिति ने पत्रकारों के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उन्होंने कोई विधि विरुद्ध कार्य नहीं किया है और और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों में बतौर सदस्य आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की पूरी सहमति रही है।
क्लब प्रबंधन समिति अध्यक्ष आर के खोसला ने प्रेस वार्ता में बताया कि क्लब की स्थापना वर्तमान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने की थी। उनके द्वारा बनाए गए विधान में जो कुछ लिखा है वर्तमान प्रबंधन समिति उसका अक्षरस: पालन करती है।जब भी उस विधान में कोई मामूली बदलाव किया गया है तो उसमें गोविंद शर्मा भी बराबर शामिल रहे हैं। बाहरी लोगों व किरायेदारों को क्लब की सदस्यता देने का प्रावधान उसी विधान में है। उन्होंने बताया कि क्लब में प्रबंधन समिति द्वारा निरंतर सेक्टर वासियों और सदस्यों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। क्लब में बच्चों व बड़ों के लिए स्विमिंग पूल,जिम, टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि स्विमिंग पूल की सुविधा पंचतारा होटल के समान है। इसके अलावा सेक्टर की घरेलू सेविकाओं के बच्चों के लिए नवरत्न फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है, एक फिजियोथेरेपी क्लीनिक और एक सामान्य चिकित्सा केंद्र अपोलो अस्पताल के सहयोग से चलाया जा रहा है। क्लब में एक रोल्स रॉयस जैसी बैटरी बग्घी (कार) रखी गई है। यह कार न केवल क्लब आने वाले महिला बुजुर्गों को लेकर आती है बल्कि आपात स्थिति में सेक्टर के लोगों को बाहर मुख्य मार्ग तक छोड़ने का काम भी करती है। यह भी निशुल्क है। श्री खोसला ने बताया कि क्लब में चलने वाली सभी निशुल्क सेवाएं उनकी कंपनी के नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) से चलाई जाती हैं। क्लब की सभी व्यवस्थाएं ठीक से चल रही हैं तो फिर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को क्या समस्या हो सकती है? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री खोसला ने बताया कि गोविंद शर्मा पिछले छः चुनाव लगातार हारे हैं। परंतु क्लब पर नियंत्रण करने को लेकर उनकी इच्छा कम नहीं होती। हालांकि श्री खोसला ने गोविंद शर्मा की ईमानदारी पर कोई संदेह नहीं जताया। प्रेस वार्ता का संचालन क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया। प्रेस वार्ता में क्लब की समूची कार्यकारिणी उपस्थित थी।