रविवार को गौरव चंदेल हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन करने वालो पर एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल के प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज करने जैसे बयान के बाद क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने हस्तक्षेप किया है I सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में धीरेन्द सिंह ने कहा कि गौरव चंदेल प्रकरण में ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में हुआ प्रदर्शन,जनभावनाएं थीं।अखबारों के माध्यम से,उनपर कार्यवाही किये जाने की खबरों के बाद,पुलिस के आला अधिकारियों से किसी नागरिक पर अनुचित कार्यवाही न किये जाने हेतु, वार्ता की गई है।
गौरव चंदेल प्रकरण में ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में हुआ प्रदर्शन,जनभावनाएं थीं।अखबारों के माध्यम से,उनपर कार्यवाही किये जाने की खबरों के बाद,पुलिस के आला अधिकारियों से किसी नागरिक पर अनुचित कार्यवाही न किये जाने हेतु, वार्ता की गई है। pic.twitter.com/HyAjXs78zG
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) January 14, 2020
धीरेन्द्र सिंह के इस बयान के बाद नेफोवा ने उनको धन्यवाद दिया और कहा माननीय विधायक जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद।आप हम लोगों के सुख में साथ रहे या ना रहें, दुःख कि घड़ी में हमेशा साथ देते हैं। आपका सादर आभार
आपको बता दें की पुलिस द्वारा प्र्देर्शंकारियो पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर क्षेत्र में लोगो में बहुत रोष था लोगो का कहना था कि पुलिस हत्यारों की जगह जनता को ही दबाना चाह रही है