सपा की गौतमबुद्धनगर जिला कार्यकारिणी घोषित, एक बार फिर से शहरी क्षेत्र की उपेक्षा

राजेश बैरागी/आशु भटनागर । लंबे समय से प्रतीक्षारत गौतमबुद्धनगर समाजवादी पार्टी की आज घोषित जिला कार्यकारिणी में गुर्जर समाज के पदाधिकारियों का दबदबा रहा है। दूसरे स्थान पर मुस्लिम कार्यकर्ताओं को महत्व दिया गया है जबकि ब्राह्मण, ठाकुर,जाटव, वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं को एक से दो पद दिये गये हैं।

पूरी कार्यकारिणी में एक बार फिर से शहरी क्षेत्र के उपेक्षा साफ़ दिखाई दी है l प्रेसवार्ता के दौरान शहरी क्षेत्र की उपेक्षा पर राजकुमार भाटी ने बताया कि शीघ्र ही इसके ग्रेटर नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के लिए अध्यक्ष और उनकी टीम की घोषणा की जायेगी l वही वैश्य समाज के एक नेता ने प्रेस वार्ता के दौरान कुछ कहने की कोशिश की लेकिन उनको फिलहाल बाद में बात करने को कह कर शांत किया गया l प्रेस वार्ता में संगठन के अंदरूनी कलह के मामले पर पार्टी के एक नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ विवाद ऐसे शुभ अवसर पर काले टीके का भी काम करेंगे

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने आज एक प्रेस वार्ता में जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित पचास सदस्यीय गौतमबुद्धनगर जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष समेत अठारह पदों पर गुर्जर कार्यकर्ताओं को नामित किया गया है। इनमें तीन उपाध्यक्ष,दस सचिव, एक कोषाध्यक्ष और तीन सदस्य शामिल हैं। मुस्लिम समाज से दो उपाध्यक्ष, एक सचिव और छः सदस्य बनाए गए हैं। ठाकुर समाज से दो सचिव और दो सदस्य, ब्राह्मण एक उपाध्यक्ष और एक सचिव , जाटव समाज से एक सचिव और दो सदस्य, वाल्मीकि, प्रजापति और जाट समाज से क्रमशः दो, एक और दो सदस्य बनाए गए हैं।

रोहित मत्ते गुर्जर बने दादरी विधान सभा के अध्यक्ष

जिला गौतमबुद्धनगर की दो विधानसभाओं दादरी व जेवर में क्रमशः रोहित मत्ते गुर्जर व ठाकुर राजेश रोही को अध्यक्ष पद दिया गया है। इसी प्रकार चार ब्लॉक में से दो ब्लॉक दनकौर व बिसरख के अध्यक्ष पदों पर गुर्जर समाज के नितिन नागर व हिमांशु मुखिया गुर्जर, दादरी में मुस्लिम समुदाय के अली गजनफर व लोकेश चौधरी (जाट)को जेवर ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर राजकुमार भाटी ने कहा कि जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। इसके लिए अधिक से अधिक जनसंपर्क करने के साथ भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों तथा उनके झूठ को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसानों के धरने को बलपूर्वक उखाड़ने की निन्दा करते हुए प्राधिकरण पर पिछले छः वर्षों से किसानों का हर स्तर पर शोषण करने का आरोप लगाया। इस मौके पर पार्टी के लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर के साथ नवनियुक्त प्रदेश सचिव श्रीमती सुनीता यादव भी उपस्थित थे।