7th एवेन्यू सोसाइटी के लोगों ने अथॉरिटी में जाकर ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव से मुलाकात की और अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन भी दिया । ज्ञापन में सोसाइटी के समस्याओं में सर्वप्रथम बचे हुए टावरों की रजिस्ट्री का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया है । सोसाइटी में रजिस्ट्री बहुत दिनों से नहीं हो रही है जिसपर बिल्डर कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं दे रहा है । इसके अलावा और भी बहुत सारे बचे हुए काम जैसे फायर सेफ्टी, इलीगल पार्किंग अलॉटमेंट, मेडिकल इमरजेंसी, ग्रीनरी, किड्स प्ले एरिया, इलीगल मेंटेनेंस चार्जेस इत्यादि पर भी बात हुई।
निवासियों ने ओएसडी से सोसाइटी के स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग भी की। जिसके बाद ओएसडी ने आगामी में 27 जून को एक जॉइंट मीटिंग रखी है जिसमें 7th एवेन्यू निवासी और बिल्डर के साथ 27 जून को एक जॉइंट मीटिंग रखी है । जिसमें और ओएसडी के समक्ष निवासी और बिल्डर समस्याओं पर अपना पक्ष रखेंगे
मीटिंग में अनिरुद्ध दुबे,आनंद गुप्ता, विनय मिश्रा,संजय श्रीवास्तव और मनीष शर्मा के साथ साथ विधायक प्रतिनिधि दीपक भी मौजूद रहे।