कांग्रेस ने भाजपा विधायक पंकज सिंह और दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर को मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन ना करने को लेकर घेर लिया है। नोएडा महानगर कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल ने कल दादरी विधायक तेजपाल नागर के यहां गए नोएडा विधायक पंकज सिंह की एक फोटो को टैग कर कर सवाल पूछा 2 गज दूरी मुंह में रखना जरूरी है जब जिम्मेदार लोग ही ढिलाई बरतेंगे तो जनता में संदेश गलत जाएगा ही यही कारण की कोरोनाभारत से जा नहीं रहा है बल्कि बल्कि बढ़ रहा है
@vikramsethi1974 @PankajSinghBJP @nisharai_ggc @OwaisGandhi @LaljiDesaiG @priyankagandhi @RahulGandhi @narendramodi @ashubhatnaagar 2 गज की दूरी मुंह मास्क से ढकना जरूरी
— baranwalshailendra21 (@Baranwal21) November 24, 2020
जब जिम्मेदार लोग ढिलाई बरतेगे तो जनता में गलत संदेश जाएगा,यही कारण है कोरोना भारत से जा न रहा बल्कि बढ़ रहा है pic.twitter.com/CVfoE7cM0N
सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तमाम मीम्स वायरल हो रहे हैं। दरअसल नोएडा विधायक पंकज सिंह सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए वितरक गए थे जिसके बाद वह दादरी विधायक के घर भी गए जहां पर इन सभी लोगों ने फोटो सेशन भी कराया और उस फोटो सेशन में साफ नजर आ रहा है कि लोग मास्क नहीं लगाया हुए हैं ऑर ना ही दूरी का ध्यान रख रहे हैं । जबकि दिल्ली में इतनी सी बात पर ₹2000 का चालान भी कट जा रहा है इन फोटो को खुद दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ट्वीट भी किया इसके बाद विपक्ष ने इसको लेकर हंगामा मचा दिया है
आपको बता दें कि पंकज सिंह और तेजपाल नागर दोनों ही कोरो ना संक्रमित हो चुके हैं ऐसे में उनकी दोबारा लापरवाही ना सिर्फ खुद उन को खतरे में डाल सकती है बल्कि उनके साथ खड़े हुए लोगों को भी खतरे में डाल सकती है
यह बातें इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं क्योंकि गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश के अंदर हमेशा से टॉप फाइव में रहा है जहां कोरो ना संक्रमित सबसे ज्यादा है लेकिन एमएलसी चुनाव के प्रचार में लगे दोनों विधायकों को शायद कोरो ना का डर नहीं है या फिर ये लोग मान चुके हैं कि चुनाव प्रचार में लोगों को कोरो ना नहीं होगा