main newsNCR Khbaar TVबॉलीवुडभारतमनोरंजन
भारत को आज़ाद हमारे बाप दादा ने कराया, जावेद अख्तर को पायल रोहतगी ने दिया जबाब,

एनसीआर खबर डेस्क I शबाना आजामी को ट्रोल से बचाते बचाते जावेद अख्तर खुद विवादों में आ गए है जावेद अख्तर ने ट्वीट किया जब हमारे बाप दादा देश की आज़ादी के लिए ख़ून बहा रहे थे तो तेरे जैसों के बाप दादा अंग्रेज़ों के जूते चाट रहे थे. ग़द्दारों की औलाद तेरी क्या औक़ात है कि तू हम से हमारा देश छोड़ने को कहे
जिसके बाद पायल रोहतगी ने शबाना आज़मी के बाद जावेद अख्तर को भी निशाने पर ले लिया है I दरअसल शबाना आजमी (Shabana Azmi) इन दिनों अपने ‘राष्ट्रविरोधी’ वाले बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं ऐसे में जावेद के आने के बाद उन पर पायल ने कई सवाल खड़े किया और कहा की आपके बाप दादा अपना हिस्सा लेकर पाकिस्तान जा चुके है
आप भी सुनिए पायल ने क्या कहा