गाजियाबाद में आवारा कुत्तो को प्रेम करने वाले इंसानों से नफरत पर नहीं बल्कि हिंसा पर उतर आये है l बुधवार को आवारा कुत्तो को सोसाइटी में फीडिंग करा रही महिला का विरोध करने पर पशु प्रेमी महिला ने 78 साल के बुजुर्ग पर डंडे बरसा दिए। बुजुर्ग ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर इसका विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ फिर की जगह एनसीआर दर्ज की है l
क्रॉसिंग रिपब्लिक की पंचशील सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग रूपनारायण मेहरा ने बताया, ‘सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स का आतंक है। आए दिन काटने की घटनाएं सामने आती हैं। मैंने महिला से कहा था कि वो कहीं और ले जाकर कुत्ते को फीडिंग कराएं। इसी बात पर महिला ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और कई डंडे मारे।
ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें महिला की ओर से बुजुर्ग को डंडे से पीटते हुए दिखाया जा रहा है। बुजुर्ग की शिकायत पर सिमरन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही एक ही दिन में दो ऐसी घटनाएं गाजियाबाद में होने से सोशल मीडिया पर कुत्ते प्रेमी और पीड़ित लोगो के बीच एक बार फिर से बहस शुरू हो गयी है l कुत्ता प्रेमी गैंग के लोग जहाँ इसे सही बता रहे है तो अन्य लोग इसको कुत्ता प्रेमियों का पागलपन बता रहे है l