नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9717080605 जारी किया है I अब नोएडा निवासी जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 13 शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए प्राधिकरण के फोन नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं
अब नॉएडा के लोग फॉगिंग और सैनिटाइजेशन की समस्या, खुले में शौच की समस्या, खुले में कूड़ा जलाने की समस्या, विध्वंस एवं निर्माण संबंधी, सीवेज, सामुदायिक शौचालयों की समस्या, सड़क नाली संबंधी समस्या, कचरा उठाने की समस्या, खुला कचरा, गंदे डस्टबिन की शिकायत, मरे जानवर संबंधी, आवारा पशुओं और गोवंश संबंधी सामस्या, स्ट्रीट डॉग या पालतू कुत्तों से जुड़ी शिकायते इस नम्बर पर कर सकेंगे जिसके बाद उनका समाधान किया जाएगा.
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा, नोएडा के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के उद्देश्य से प्राधिकरण सभी पारंपरिक स्ट्रीट लाइटों को स्मार्ट एलईडी में परिवर्तित कर रहा है. इससे 7 साल के भीतर ऊर्जा की खपत में 56% की कमी आएगी I बारिश के मौसम को देखते हुए प्राधिकरण का जन स्वास्थ्य विभाग चरणबद्ध तरीके से सभी प्रमुख और छोटे नालों की साफ-सफाई का काम कर रहा है. इसको जून माह में ही समाप्त करने का लक्ष्य है, जिससे मानसून के दौरान पानी के प्रवाह में रुकावट को दूर किया जा सके