main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा
सामाजिक योगदान के लिए विवेक श्रीवास्तव को किया सम्मानित

नोएडा। सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के महासचिव,व विओम हेल्थकेयर के संस्थापक विवेक श्रीवास्तव को उनके सराहनीय सामाजिक योगदान के लिए पूर्व विधायक, उत्तर प्रदेश महिला आयोग चेयरमैन विमला बाथम व प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

उकृष्ठ सेवी सम्मान से विभूषित, उत्साहित विवेक श्रीवास्तव ने एनपीएसएफ की मीनाक्षी त्यागी सहित पूरी आयोजक टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। नवरत्न महासचिव विवेक को मिले इस सम्मान पर तमाम समाजसेवी संस्थाओं व सेवियों ने शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामनाएं देने वाली संस्थाओं में तराई वेलफेयर एसोसिएशन, नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी, लखिमपुरिया समूह आदि प्रमुख हैं, इसके अलावा दर्जनों समाजसेवियों ने बधाई दी है।