ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में एक बार फिर आवारा कुत्तों के हमलों से एक बच्ची के घायल होने की खबर आई है रविवार शाम को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में टावर ऐप में रहने वाले बृजेश की बेटी सोसायटी के बने पार्क में बात हुई पर खेल रही थी के साथ उसके पिता भी वीडियो बना रहे थे तभी तो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया उसके बाद उन कुत्तों को भगाया गया और यह घटना वीडियो में कैद भी हो गई
ब्रजेश ने इसकी शिकायत मेंटेनेंस टीम से की सोसायटी के लोगों ने भी इसका विरोध किया जिसके बाद आवारा कुत्तों को सोसाइटी से भगाया गया
मेनका गांधी के डर से प्रशासन नहीं करता कोई ठोस कार्यवाही
ग्रेटर नोएडा की लगभग सभी सोसाइटी ओ में आवारा कुत्तों के आतंक से आए दिन लोग परेशान होते रहते हैं जिसको लेकर तमाम लोग ट्विटर पर अथॉरिटी के से कंप्लेंट भी करते हैं लेकिन कुछ नहीं होता है एनसीआर खबर ने जब इस मामले में अथॉरिटी के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वह सिर्फ कुत्तों का बाधियाकरण कर सकते हैं क्योंकि मेनका गांधी की संस्था के लोग किसी भी बात को लेकर बहुत शोर मचाने लगते हैं जिसके बाद उनके लिए जवाब देना मुश्किल हो जाता है ऐसे में जनता के पास इनको लेकर खुद को सुरक्षित करने के अलावा कोई और उपाय नहीं है। यही जवाब अधिकार सोसाइटी में सिक्योरिटी संभाल रहे सिक्योरिटी एजेंसी के लोगों का भी है उनका कहना है कि सर हम तो कुत्तों को भगा सकते हैं लेकिन सोसाइटी में ही रहने वाले कुछ कुत्ता प्रेमी लोग हमसे इस बात के लिए लड़ने लगते हैं हम गरीब लोग छोटी सी नौकरी करने आते हैं किस-किस से इस मामले को लेकर लड़े
ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए महंगी हाई राइज सोसायटी ओं में फ्लैट लेने के बावजूद अपनी सुरक्षा को लेकर कोई उपाय नहीं है इन कुत्तों को लेक अगर कोई कुछ लिखता है तो उसको लेकर मार पिटाई और पुलिस कंप्लेंट दर्ज हो जाती है