main newsNCRKhabar Exculsiveएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोएडा आगमन और किसानों की “दी”वार, बायर्स का मुद्दा छूटा पीछे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोएडा नोएडा आगमन को लेकर अब 48 घंटे से भी कम का समय रह गया है प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में लगा हुआ है जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शहर वासियों को लगभग 14 सौ करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारियों में 100,000 से ज्यादा लोगों के जुड़ने की बात स्थानीय बीजेपी कर रही है उनकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी नोएडा पहुंच चुके हैं । लेकिन खुशियों के बीच नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक 6 जगह जिनमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दादरी एनटीपीसी दनकौर सलारपुर अंडरपास, जेवर में तथा नोएडा में प्राधिकरण पर प्रदर्शन हो रहा है।

मुख्यमंत्री की जनसभा बनी शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा

भाजपा के सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के नोएडा दौरे को गौतम बुध नगर सांसद महेश शर्मा के लिए शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है लोकसभा चुनाव से मात्र साल भर पहले होने जा रहे इस जनसभा में मुख्यमंत्री के सामने क्षेत्र से भीड़ जुटा कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किए जाने की संभावना है जानकारी के अनुसार स्टेडियम में लगभग 5000 कुर्सियां लगाई जाएंगी पंडाल की क्षमता लगभग 100000 लोगों की बताई जा रही है ऐसे में माना जा रहा है की स्टेडियम को भरने के लिए सांसद पांचों विधानसभाओं से लोगों को यहां लेकर आएंगे। लेकिन सांसद के अलावा टिकट मांग रहे अन्य दावेदार क्या इस जनसभा में लोगों को लेकर आएंगे या फिर भाजपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा की तरह सिर्फ स्वयं उपस्थित होकर सांसद के लिए हैं समस्या खड़ी करेंगे यह 25 जून को पता चलेगा

मुख्यमंत्री के सामने किसको की “दी”वार पर अधिकारियों में असमंजस

ऐसा पहली बार हो रहा है कि मात्र 48 घंटे से भी कम समय बचा हो और शहर में 6 जगह किसानों के प्रदर्शन हो रहे हैं । इनमें नोएडा प्राधिकरण के प्रदर्शन को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी पांच जगह 30 से 50 दिनों से ज्यादा समय से किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । इन सब में सबसे ज्यादा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आगे चल रहे किसानों के प्रदर्शन की चर्चा है किसान शांतिपूर्वक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और अधिकारी और भाजपा के नेता उनको किसी तरीके से बहला-फुसलाकर धरने से हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं ।

प्रशासन और अधिकारी लगातार हमारे धरने को उठाने के प्रयास में लगे हैं लेकिन किसानों की मांगों को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दे रहे है । हमने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग भी प्रशासन से की है अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है किंतु मीडिया में किसान नेताओं के मिलने के समाचार सामने आ रहे हैं हमको नहीं पता है वह कौन है ?

रणवीर सिंह नेता किसान सभा

किसानों के गुट ने यह तक आरोप लगा दिया गया है कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों से अलग बात कर रहे हैं और कुछ लोकप्रिय दलाल लोगों को मुख्यमंत्री के सामने बैठा कर किसानों की समस्याओं के नाम पर धोखा देने की कोशिश करने जा रहे हैं आपको बता दें कि 6 जून को किसानों के आंदोलन को शाम को हटाने के बाद लगभग 32 लोगों के खिलाफ f.i.r. कर दी गई थी जिसके बाद लगातार वह लोग जेल में हैं और रोज उनके छूटने की चर्चा सामने आती है लेकिन बाद में वह अफवाह बन के रह जाती है ।

ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण पर ५५ दिनों से जयादा समय से धरने पर बैठे किसान

किसानों के सामने बायर्स का मुद्दा छूटा पीछे

वही किसानों के बढ़ते आंदोलनों के बीच नोएडा ग्रेटर नोएडा की बड़ी समस्या फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री के प्रकरण पर चर्चाएं रुक गई हैं माना जा रहा है कि यहां के लोगों की रजिस्ट्री की मांग पर अधिकारी फिलहाल शांत हो गए हैं और किसान नेताओं की मुलाकात की तर्ज पर ही कुछ नेताओं के पसंदीदा लोगों को बायर्स का प्रतिनिधि बनाकर मुख्यमंत्री के साथ बैठा दिया जाएगा ।

ओएसडी से मुख्यमंत्री के साथ बैठक में अपने नाम का पता करने पर कोई स्पष्ट जवाब नही मिला है, नए डिजाइनर बायर्स नेता मीटिंग में दिखेंगे

अन्नू खान अध्यक्ष नेफोमा

गौतम बुध नगर में फ्लैट बायर्स की लड़ाई लड़ने वाले नेफोमा के अध्यक्ष अनु खान ने कहा कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी से बात कर इस प्रतिनिधिमंडल में उनका नाम होने के कन्फर्मेशन के लिए जब बात की तो उन्हें बताया गया कि उनको नहीं बुलाया गया है ऐसे में किन लोगों को फ्लैट बायर्स के नाम पर बैठा दिया जाएगा यह वह भी नहीं जानते हैं।

जो लोग किसानों या फ्लैट बायर्स की असली आवाज उठाते हैं उनको भाजपा के विधायक, सांसद मिलना भी पसंद नहीं करते हैं यही इस जिले की राजनीति और प्राधिकरण के अधिकारियों का सच है

नरेश नौटियाल अध्यक्ष जागो बायर्स जागो

वही फ्लैट बायर्स के लिए लगातार आवाज उठा रहे जागो बायर्स जागो के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने भी पीड़ितों की जगह डिजाइनर नेताओं को मुख्यमंत्री से मिला देने की भाजपा के नेताओं विधायकों की कार्यशैली पर प्रश्न उठाए हैं नरेश नौटियाल ने कहा कि वह लगातार प्राधिकरण के भ्रष्टाचार की के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं 1 जुलाई को भ्रष्टाचार दिवस भी मनाने की बात कर रहे हैं लेकिन पता चल रहा है कि बायर्स एसोसिएशन के नाम पर विधायकों के पसंदीदा लोगों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई जा रही है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button