जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिनांक 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है
इसके स्थान पर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की अगली तिथि दिनांक 8 मई 2021 नियत की गई है। अग्रिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 8 मई 2021 को होगा ।
कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसके बचाव के प्रति जागरूक होना आवश्यक है, ऐसी स्थिति में विद्वान अधिवक्तागण व वादकारीगण से अपील है कि न्यायालय परिसर में मास्क लगाकर प्रवेश करें ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।