शिवनादर विश्वविद्यालय में गुरुवार को स्नेहा नाम की लड़की की हत्या उसी के सहपाठी अनुज द्वारा करने के मामले में नए तथ्य सामने आ रहे हैं पुलिस ने शनिवार को शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत स्वयं मुकदमा दर्ज किया हैl प्रारंभिक जांच में पुलिस यही मानकर चल रही है यह अवैध हथियार उसने अमरोहा से खरीदा है क्योंकि 15 दिन पहले अनुज अमरोहा गया था हालांकि इस को लेकर जांच की जा रही हैl
नए तथ्यों से विश्वविद्यालय प्रशासन पर उठ रहे प्रश्न
प्रारंभ से ही विश्वविद्यालय प्रशासन पर इस प्रकरण में लगातार गलत जानकारियां देने के आरोप लग रहे हैं अब लीपापोती की भी जानकारियां सामने आ रहे हैं l मीडिया में आई जानकारी के अनुसार इसी साल 14 मार्च को दीन ऑफ स्टूडेंट से सेहत स्नेहा ने ईमेल पर लिखा था कि अनूप से उसकी दोस्ती थीl झगड़े के कारण उसने दोस्त छोड़ने का फैसला किया लेकिन अनुज इसके लिए तैयार नहीं था उसने 2 महीने में 4 बार छात्रा से मारपीट भी की थी जिसके कारण उसे पैनिक अटैक आने लगे थे यही नहीं अनुज ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी ।
ऐसे में विश्व विद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनो से प्रश्न है
- आखिर क्यों लिखित शिकायत के बावजूद प्रशासन ने अनुज पर कोई कार्यवाही नहीं की।
- 2 महीने में 4 बार मारपिटाई के बावजूद किस तरीके से अनुज छुट्टियों में भी हॉस्टल में था ?
- आखिर विश्वविद्यालय परिसर में अनुज किस तरीके से अवैध पिस्टल ले जाने में कामयाब हुआ ?
- छात्रा को गोली लगने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुत्तों से काटने की झूठी सूचना पुलिस को क्यों दी
- क्या शिव नादर यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय में इस तरह की घटनाएं आम है और प्रशासन लगातार ऐसी घटनाओं को छुपाता रहा है
- पुलिस ऐसी घटनाओं में सूचना छुपाने के मामले पर विश्व विद्यालय पर क्या कार्यवाही करने जा रही है
- अनुज ने एचसीएल ग्रुप के ही बुलंदशहर स्थित विद्याज्ञान स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई करी है ऐसे में क्या स्कूल/ विश्व विद्यालय के वातावरण में बच्चे आक्रामक या अपराध की तरफ आकर्षित हो रहे हैं ?
- विश्वविद्यालय प्रशासन क्यों सिर्फ प्रेस रिलीज के सहारे मीडिया को जानकारी देकर तथ्यों को छुपाना चाह रहा है