सुपरटेक के प्रबंध निदेशक आर के अरोड़ा के लिए मुसीबतों का समय शुरू होता दिख रहा है I बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस उनके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए नोएडा के सेक्टर 36 स्थित उनके घर पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिले। आपको बता दें आर के अरोरा बिल्डर संस्था नारेडको के अध्यक्ष भी है जिसके चलते लोग उन पर पद का प्रभाव इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाते रहे है
कोतवाली सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर के अनुसार रायपुर जिले में सुपरटेक के प्रबंध निदेशक आर के अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी का वारंट लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस नोएडा आयी थी और नोएडा पुलिस से सहयोग मांगा।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस उनके घर गई लेकिन वहां पर वह नहीं मिले जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उनके घर नोटिस चस्पा कर लौट गई।