गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले पुलिस ने पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को हाउस अरेस्ट कर जरबंद कर दिया है। सीमा त्यागी ने घर पर पहुंचे गाजियाबाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर से कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं जा रही, ये लिखकर देने को तैयार हूं। मुझे कई और काम हैं। उनके सिलसिले में घर से बाहर निकलना है। मैं पेशे से शिक्षिका हूं और बच्चों की लड़ाई लड़ रही हूं।
इससे पहले हापुड़ में एक जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत की तस्वीर बदल गई है। एक नया भारत जिसके बारे में दुनिया की धारना और दृष्टिकोण भी बदला है। भारत का नागरिक दुनिया में जहां कहीं जाता है तो सम्मान की निगाहों से देखा जाता है। आज हमारा देश बाहरी और आतंरिक दृष्टि से भी सुरक्षित है