दादरी नगर पालिका चुनाव में आखरी राउंड में भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित की बंपर बढ़त के बाद समाजवादी पार्टी ने के हौसले पस्त हो गए हैं पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है । समाचार लिखे जाने तक 5 वे राउंड में गीता पंडित को 21610 और अयूब मालिक को 16064 वोट मिले है । अंतिम परिणाम का इंतजार है ।
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने एनसीआर खबर से बात करते हुए कहां कि वह जनादेश का सम्मान करेंगे ।
पार्टी ने चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका से भी इनकार किया है राजकुमार भाटी ने एनसीआर खबर को बताया कि चुनाव के दिन सुबह की घटना को छोड़कर पूरे दिन कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं देखी गई और वह भाजपा प्रत्याशी को जीत की बधाई देते हैं । पार्टी की करारी हार पर उन्होंने कहा कि जनादेश के सम्मान करते हुए अगले चुनाव की तैयारियों में लगा जाएगा ।
भाजपा की बंपर जीत से गौतम बुध नगर में भाजपा नेताओं के चेहरे खिले
दादरी नगर पालिका में मिली बंपर जीत से भाजपा नेताओं खासतौर पर सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी श्री चंद शर्मा ने राहत की सांस ली है । तीसरे राउंड तक इंतजार करने के बाद जीत सुनिश्चित देख विधायक तेजपाल नागर गीता पंडित को बधाई देने के लिए निकल गए ।