main newsNCR Khbaar TVआज की अच्छी खबरएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

आज का अच्छा समाचार : नोएडा में बस सर्विस के लिए पहले फेस में NMRC खरीदेगा 10 बसे, रूट हुआ फाइनल

एनसीआर खबर पर आज का अच्छा समाचार यह है कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की तरफ से सिटी बस सेवा के लिए 50 फीडर बसों के संचालन के लिए हामी भर दी गई है पहले फेज में 10 बस चलाई जाएंगी इन बसों को खरीदने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे एनएमआरसी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि बसों के संचालन के लिए इंटरनल रूट फाइनल हो गए हैं जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे संख्या भी बढ़ाई जाएगी उन्होंने आगे बताया कि पहले एक कंपनी का चयन किया गया था लेकिन तकनीकी रूप से सक्षम ना होने पर कैंडल हटा दिए गए अब नए सिरे से पीपीपी मॉडल के आधार पर टेंडर जारी किए जाएंगे यहां चलाई जाने वाली सभी बस छोटी यानी 24 सीटर होंगी साथ ही इनके लिए 103 वर्ष भी बनाए जाएंगे इनमें 56 नोएडा में और 47 ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे

ये रूट हुए है फाइनल

सेक्टर-51 से DLF

  • बसों की संख्या 4
  • कुल दूरी 11.60 किमी
  • स्टौपेज सेक्टर-51, सेक्टर-61,सेक्टर-29, सेक्टर-38ए , गलेरिया मॉल, DLF मॉल, सेक्टर-17, 16,3,19,18,18 एमएलसीपी, सेक्टर-18 गुरुद्वारा

सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-94 ओखला मेट्रो स्टेशन

  • बसों की संख्या 4
  • कुल दूरी 19.60 किमी
  • स्टौपेज अपोजिट मोरना बस स्टेशन, अपोजिट लॉजिक्स मॉल, गोल्फ कोर्स-37, पर्ल गेट वे टावर (छलेरा), सेक्टर-44 नियर एमिटी स्कूल, सेक्टर-94 ओखला बर्ड सेंचुरी, सेक्टर-38, बोटेनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स-37, साइबर क्राइम स्टेशन सेक्टर-36, सेक्टर-34।

सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-15ए

  • बसों की संख्या-03
  • कुल दूरी 29 किमी
  • स्टौपेज एडवांट टावर, नोएडा ग्रेटरनोएडा चैनेज 7.50 किमी, नोएडा ग्रेटरनोएडा सीएच 2.50, ग्रेटरनोएडा नोएडा शेल्टर-7, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल, सेक्टर-15ए, नोएडा ग्रेटरनोएडा सीएच 20, नोएडा ग्रेटरनोएडा सीएच 40, सेक्टर-93 एटीएस, सेक्टर-93 एमराल्ड, छपरौली।

सेक्टर-63 (एनएच) सेक्टर-98 जेपी अंडरपास

  • दूरी-11.90 किमी
  • बसों की संख्या-03
  • स्टौपेज सेक्टर-63, सेक्टर-59,सेक्टर-72,सेक्टर-75,सेक्टर-108,सेक्टर-104,सेक्टर-98 जेपी अंडरपास,सेक्टर-100,सेक्टर-62

ग्रेटर नोएडा परिचौक से सेक्टर-150 शहीद भगत सिंह पार्क

  • दूरी-13.30 किमी
  • बसों की संख्या-02
  • स्टौपेज सेक्टर-150 शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर-150 एसीई वाक वे

सेक्टर-72 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट

  • दूरी 17.30 किमी
  • बसों की संख्या 03
  • स्टौपेज सेक्टर-121 नियर क्लियो काउंटी , पर्थला चौक, सर्फाबाद

Related Articles

Back to top button