मई के महीने में हुई बेमौसम बारिश ने एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर के लोगों को मई में शिमला का एहसास करा दिया है मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश में बुधवार को पूरे दिन लोगों को जमकर भिगोया । इसके बाद गुरुवार सुबह लोगों ने एक बार फिर से धुंध के दर्शन किए । नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद के लोगों के लिए यह आश्चर्यजनक है
स्कूल के लिए बच्चो को हुई परेशानी
सुबह-सुबह आई धुंध से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हुई लोगों पर एक बार फिर से गर्म पानी से नहाने के इंतजाम करने पड़े हैं । सुबह 6.30 बजे से स्कूल बस से जाने वाले बच्चे ठंड का अहसास करते देखे गए
शादी का मजा हुआ किरकिरा
बुधवार को हुई पूरे दिन बारिश और रात के खराब मौसम के कारण जहां 3 मई के शादी के बड़े सहायक के दिन लोगों को परेशानी हुई वहीं 4 तारीख को जिनके यहां शादी है वह भी परेशान दिखाई दे कई लोगों ने शादी में जाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया आज के लिए लोगों को मौसम देखकर आने का वादा कर रहे हैं
बारिश में भी चुनाव प्रचार कर रहे प्रत्याशी
बारिश ने आम लोगों को ही प्रभावित नहीं किया है बल्कि नोएडा और गाजियाबाद के नगर पालिका और पंचायतों में हो रहे चुनाव प्रत्याशियों को भी प्रभावित किया है हालांकि कई प्रत्याशी बारिश के बावजूद भी ते हुए अपने समर्थकों के साथ प्रचार करने में लगे रहे । लेकिन जैसे जैसे बारिश बढ़ती गई और गलियों की स्थिति खराब होती गई प्रत्याशियों को मजबूरन रुकना पड़ा