मोदी सरकार के 1 वर्ष एवं योगी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्राम चितेहड़ा पहुंचे जहाँ उन्होंने मंडल अध्यक्ष संजय भाटी के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया एवं भाजपा की दोनों सरकारों के विकासोन्मुखी कार्यों की जानकारी जनता को दी।
इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने लोगों को बताया कि भाजपा की सरकारों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र की धारणा को ध्यान में रखते हुए जनता की आस्था सम्मान और हितों से जुड़े हुए कई अहम मुद्दों जैसे धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक आदि का सफलतापूर्वक समाधान किया है और आगे भी सरकार विकास और जनहित के कार्यो के लिये प्रतिबद्ध है।