main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार, भूमि पूजन संपन
बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार ग्रेटर नोएडा में लगेगा। अपने श्रीमुख से यहां वह लगभग एक सप्ताह तक श्रोताओं को श्रीमदभागवत कथा का अमृतपान कराएंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से जैतपुर मेट्रो डिपो के पास श्रीमदभागवत कथा को लेकर कथा स्थल पर भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ।

अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आगामी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा में श्रीमदभागवत कथा प्रवचन करेंगे। बागेश्वर धाम महाराज के कथा प्रवचन से पहले 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। वहीं 12 जुलाई को दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा जो कि सुबह 10:30 बजे से लगेगा।