main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

चुनावी चर्चा : वृन्दावन में भए प्रगट जग भूषण लाला, यशोदा अस्पातल में रहे ५ दिन एडमिट, भये भाजपा हितकारी

वृन्दावन में भए प्रगट जग भूषण लाला,
यशोदा अस्पातल में रहे ५ दिन एडमिट, भये भाजपा हितकारी ।
चकित सर्व समाज सारी, आम जन
मन हारी,
दादरी नगर पालिका चुनाव में अद्भुत रूप बिचारी ॥

7 दिन के अज्ञातवास के बाद भाजपा से विद्रोही और फिर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो सामने आने के बाद सरेंडर हुए जग भूषण गर्ग आखिरकार जनता के सामने आने की तैयारी में लग गए हैं l 7 दिनों तक लगातार ट्रेस करने के बाद आखिर आज चुनाव के परिणाम आने से महज कुछ घंटे पहले जग भूषण गर्ग के फोन पर एनसीआर खबर की बात हुई जिसमें जग भूषण गर्ग ने बताया कि वह फिलहाल वृंदावन में गए हुए है । जग भूषण गर्ग का वृंदावन जाना कोई बड़ी बात नहीं है नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि वाले दिन भी भाजपा नेताओं की पहुंच से बाहर होने के लिए वृंदावन ही चले गए थे ।

दादरी नगर पालिका चुनाव में रणछोड़ दास बने जग भूषण गर्ग को दशकों तक याद किया जाएगा क्योंकि उनके विद्रोही होकर चुनाव की घोषणा करने के बाद से ही भाजपा की स्थिति डावाडोल हो गई थी और सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ-साथ संगठन के सभी नेताओ के उनसे मुलाकात करने में छक्के छूट गए थे । ऐसे में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने बड़ी मशक्कत के बाद उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करवाई और मामले को हल किया लेकिन इस सब में जिले के भाजपा नेताओं की खूब फजीहत हुई है

बहराल अंत भला तो सब भला की तर्ज पर एनसीआर खबर ने जग भूषण गर्ग से पूछा कि वह बीते 7 दिनों से कहां थे और अब उनके मन में क्या है सो बताएं ?

तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर वो उनसे मिलने 5 तारीख को जिला गाजियाबाद गए थे जहां उनसे दादरी नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में काम करने को कहा गया और उन्होंने उसे सर माथे लिया । उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने लोगों से भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित के प्रचार और वोट करने के लिए कहा था लेकिन एनसीआर खबर के यह पूछे जाने पर कि आपका ऐसा कोई वीडियो या ऑडियो प्रचार और समर्थन के लिए नहीं आया तो उन्होंने बताया कि वह 5 तारीख को ही गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में गले के थायराइड की समस्या के चलते एडमिट रहे जिसके कारण उनका संपर्क किसी से नहीं हो पाया कल ही वह स्वस्थ हुए जिसके बाद आज सबसे पहले वह वृंदावन गए हैं जहा वो 1 से 2 दिन वृंदावन बिहारी के दर्शन कर बहन गीता के लिए प्रार्थना करेंगे और वहां से दादरी अपने लोगों के पास वापस आएंगे ।

ऐसे में बड़ा प्रश्न ये भी है कि क्या जग भूषण गर्ग मुख्यमंत्री के दबाव में चुनाव से बैठ तो गए मगर उसको बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनको अस्पताल में एडमिट होना पड़ा या फिर जब पूरा दादरी उन्हें ढूंढ रहा था तो अस्पताल में एडमिट होकर रहने से अच्छी जगह उन्हें कहीं और नहीं मिली

कैसे करेंगे जनता का सामना ?

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अचानक इस तरीके से गायब हो जाने के बाद अपने समर्थकों और आर्थिक तौर पर चुनाव लड़ने में मदद करने वालों का सामना वह किस तरीके से करेंगे इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जिन से भी मदद मिली उनके लिए उन्हें उन्होंने अपने कोषाध्यक्ष को पैसे वापस करने को कहा है बाकी वह सर्व समाज के सामने अपनी स्थिति को आकर वयक्त करेंगे जिसके बाद उन्हें आशा है कि लोग उन्हें पहले की तरह ही प्यार करते रहेंगे l

उनके ना रहने पर भी स्कूटर को इस चुनाव में कितने वोट मिलेंगे तो उन्होंने दावा किया कि उनके हिसाब से २५ से ५० वोट मिलने चाहिए यधपि एबीआरबी रिसर्च और एनसीआर खबर के सर्वे के दौरान वोटिंग वाले दिनकी लोगो ने स्कूटर को कम से कम 3000 वोट मिलने का दावा किया है

अंत में लोगों के मन में अब बस यही है कि अब येन केन प्रकरण चुनाव में भाजपा जीत जाए और जब भूषण गर्ग पहले की तरह भाजपा में अपना सम्मान बचाए रहे ।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button