नॉएडा के केन्द्रीय विहार 2, सेक्टर ८२ में कोरोना संक्रमित, पूरा क्षेत्र ३ मई तक सील
नॉएडा के सेक्टर ८२ केन्द्रीय विहार में एक कोरोना संक्रमित की पहचान की गयी है I जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस स्खेत्र को ३ मई तक सील कर दिया है
स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही हैं। जिन जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमित मिले हैं, वहां पर इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। इनमें 34 लोग मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 61 संक्रमितों का नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।