नोएडा के सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में आवारा कुत्तों ने 2 दिनों में 7 साल की बच्ची समेत 4 लोगों को काट लिया है जानकारी के अनुसार इन आवारा कुत्तों ने एक डिलीवरी ब्वॉय यतेंद्र को काट लिया उसके अलावा दो अन्य शख्स को भी हटाया सुरक्षाकर्मियों ने बताया की आवारा कुत्तों ने फ्लैट नंबर 107 में रहने वाले एक बच्चे को भी काटा है वहीं इस प्रकरण में बड़ी घटना मंगलवार को हुई जहां कुत्ते ने 7 साल की बच्ची पर बुरी तरीके से हमला कर दिया बच्चे की मां ने बैडमिंटन रैकेट से कुत्ते को डरा कर हटाना भी चाहा मगर कुत्ते ने बच्ची को चार जगह काट लिया घटना के बाद पीड़ित परिजन ने AOA को शिकायत की है
पीड़ित बच्चे के पिता सूरज भट्ट ने बताया कि उसकी 7 साल की बेटी अपनी मां के साथ सोसाइटी में नीचे खेलने गई थी तभी पीछे से एक आवारा कुत्ते ने बच्ची के कपड़े को पकड़ लिया इस पर बच लड़की ने हाथ से को पीछे किया तो कुत्ते ने उसके हाथ पर काट लिया बच्ची के शोर मचा पर पत्नी ने बैडमिंटन रैकेट से कुत्ते को हटाना चाहा लेकिन कुत्ते ने बेटी को नहीं छोड़ा थी और तीन चार जगह पर काट लिया शोर शोर मचाने पर सोसाइटी में आसपास घूम रहे लोग जब वहां पहुंचे तब कुत्ता भागा पिता के अनुसार बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसके 2 इंजेक्शन लगे हैं और अब लगभग 1 महीने तक दवाइयां चलेंगी
नामित संस्था और अधिकारी से नहीं मिली कोई मदद
सिलीकान सिटी के अवर सचिव अंकुर मेहता ने कहा पीड़ित के पिता की शिकायत पर तुरंत प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ ट्वीट करके भी शिकायत की गई लेकिन कोई मदद नहीं मिली मंगलवार को एक निजी कैचर वाहन को साडे ₹4000 में सोसाइटी में बुलाया गया जिसने कुत्ते को शेल्टर होम भेजा ।
सांसद विधायक रहते है ऐसी समस्या पर मौन
नोएडा में आवारा कुत्तों के आतंक की घटनाएं बेहद आम है यहां कुत्ता प्रेम के नाम पर आवारा कुत्तों को सोसायटी ओं में रखने की वकालत की जाती है और इस पूरे मामले पर प्राधिकरण पुलिस, शहर विधायक पंकज सिंह और सांसद महेश शर्मा बिल्कुल शांत रहते हैं । जानकारी के अनुसार दोनों भाजपा नेता कुत्ता प्रेम में लिप्त एक अन्य भाजपा नेत्री के चलते इन मामलों पर कुछ नहीं कहते हैं ऐसे में जनता का आक्रोश शहर विधायक और सांसद दोनों के खिलाफ निकलता है