सोशल मीडिया पर सुपरटेक बिल्डर के आफिस पर रेरा के ₹44 करोड़ बकाया वसूली को लेकर प्रशासन द्वारा की जारी मुनादी का एक विडियो वायरल हो रहा है I विडियो में रेरा के सामने उपस्थित ना होने की बात कही जा रही हैं
इस विडियो के वायरल होने के साथ ही कुछ लोगो ने जल्द ही सुपरटेक बिल्डर के दिवालियाँ होने की बात करते हुए आगे किसी भी प्रकार के लेने से बचने की अपील भी की है I एक अन्य जानकारी के अनुसार ट्विटर पर कम्पनी के हैंडलर @supertechltd के भी डिसेबल होने का दावा किया जा रहा है
लोगो ने लिखा कि सुपरटेक दिवालिया हो चुका है। प्रमाण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उसके खिलाफ जन सूचना के लिए बजाई गई डुगडुगी का वीडियो देखें। बस मोहर लगने की देरी है ।
ऐसे में कृपया अपने संबंधियों एवं दोस्तों को यह बात बता दें की सुपरटेक बहुत ही अधिक घाटे में चल रहा है एवं कभी भी दिवालिया घोषित हो सकता है ऐसे में किसी भी व्यक्ति को इस कंपनी से किसी भी प्रकार की लेनदेन नहीं करना चाहिए एवं जिन लोगों के द्वारा कंपनी से घर खरीदे गए हैं वह तुरंत अपनी रकम को वापस मांगने हेतु रे रा के समक्ष शिकायत दाखिल कर दें। जिससे कि उनके द्वारा जमा धनराशि रेरा आर्डर के माध्यम से सिक्योर हो जाए अन्यथा यह अक्सर देखा गया है कि इस कंपनी के द्वारा लोगों की रकम कुछ कम दिखा दी जाती है खासकर उन लोगों की जिनकी बुकिंग इन्वेस्टर क्लिनिक के जरिए हुई है। सुपरटेक से बचें ।
शिकायत करने के लिए यूपी up-rera.in पर लॉगिन करें।