विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद समाजवादी पार्टी ने नोएडा महानगर अध्यक्ष पद के लिए इस बार वैश्य समाज से डॉक्टर अशोक गुप्ता को महानगर अध्यक्ष बनाया है माना जा रहा है कि लगातार वैश्य समाज की तरफ से चुनाव में प्रत्याशी और फिर अध्यक्ष के लिए मांग की जा रही थी जिसके बाद डॉक्टर गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है इससे पहले दीपक विग समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष थे ।
लोकसभा चुनावों में दीपक भी को लेकर तमाम लोगों ने संगठन को लेकर सवाल उठाए थे पार्टी के एक वैश्य समाज के नेता सुरेंद्र वर्णवाल पार्टी छोड़कर भी चले गए थे डॉ गुप्ता लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं । नोएडा में वैश्य महासभा के पदाधिकारी गौरव सिंघल ने वैश्य समाज के व्यक्ति को जिम्मेदारी देने पर खुशी जताते हुए कहा पार्टी के इस कदम से वैश्य समाज का बड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी से जुड़ेगा
लोकसभा चुनावों में क्या होगा फायदा ?
वहीं डॉ आश्रय गुप्ता के महानगर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी के ही कई लोगों का यह कहना है कि अब जब चुनाव में मात्र साल भर भी नहीं बचा है तो लोकसभा चुनावों के मद्देनजर डॉ गुप्ता पार्टी में क्या चमत्कार कर पाएंगे यह देखने वाली बात होगी भाजपा में भी महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता वैश्य समाज से ही हैं ऐसे में भाजपा का कोर वोटर होने के नाते वैश्य समाज कितना समाजवादी पार्टी से जुड़ेगा और डॉक्टर गुप्ता किस तरीके से संगठन को बदलाव कर सफल बना पाएंगे इस पर संशय रहेगा