मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई जोरदार बारिश
दिल्ली- एनसीआर में मंगलवार सुबह फिर जोरदार बारिश हुई। गरज चमक के साथ हुई बारिश की वजह से मौसम सर्द हो गया है। दिल्ली-एनसीआर का मौसम पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने तेवर बदल रहा है। सोमवार को भी दोपहर तक धूप खिलने से जहां लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, वहीं शाम होते-होते एक बार फिर मौसम बदल गया। उसके बाद मंगलवार को सुबह 4 बजे फिर तेज बारिश हुई है I

प्रातः लोगो ने जब आंखे खोली तो उन्हे बारिश का पता चला I प्रातः हुई तेज वर्षा के बाद मौसम के तापमान मे परिवर्तन आ गया है l मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, “अगले 2 घंटे में पूरी दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होगी।”
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए आईएमडी ने सुझाव दिया है कि निचले इलाकों में जल जमाव, बारिश के कारण ट्रैफिक जाम और सड़कों पर फिसलन हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि से लोग और मवेशी खुले स्थानों पर घायल हो सकते हैं।