निकाय चुनाव में अपने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए सांसद और विधायकों के बीच लंबी लड़ाई के बाद डॉक्टर महेश शर्मा एक बार फिर से अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे है । जिला कार्यालय पर हुई बैठक में दादरी जेवर दनकौर से 3- 3 नाम भेजे गए हैं जबकि रबूपुरा और बिलासपुर से एक-एक नाम भेजा गया है भाजपा जिला कार्यालय के सूत्रों की माने तो गौतम बुध नगर के प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह और जिला प्रभारी सतपाल सैनी की मौजूदगी में बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि अपने अपने समर्थकों के नाम पर अड़ गए । इसके बाद डॉ महेश शर्मा जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी के करीबी लोगों के नाम फाइनल किए गए हालांकि अब टिकट किसको मिलेगा यह लखनऊ से हाईकमान तय करेगा
दादरी नगर पालिका में डा महेश शर्मा ने गीता पंडित को बताया जिताऊ प्रत्याशी, क्षेत्रीय विधायक के समर्थक मायूस
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार दादरी नगर पालिका से गीता पंडित का नाम सूची में सबसे ऊपर भेजा गया है और उनके नाम के आगे जिताऊ प्रत्याशी लिखा गया है आपको बता दें कि गीता पंडित को डॉक्टर महेश शर्मा की सिफारिश पर सबसे ऊपर रखा गया सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर जिले के सांसद विधायक और एमएलसी के बीच अपने-अपने समर्थकों के दावों के बीच बेअसर रहे । इसे उनके समर्थकों के बीच विधायक तेजपाल नागर के घटते कद के तौर पर भी देखा जा रहा है वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बीते सहकारिता चुनाव में तेजपाल नागर अपने प्रत्याशियों की लॉबिंग को लेकर भी कमजोर दिखे थे ।
दादरी नगरपालिका से चेयर पर्सन की दौड़ में भाजपा के ही कई अन्य नाम दौड़ में हैं जिनमें पवन बंसल जग भूषण गर्ग मनोज गोयल प्रमुख रूप से आगे हैं 2 दिन पहले एक स्थानीय अखबार में आधे पेज के विज्ञापन के साथ एक अन्य महिला ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी लेकिन एनसीआर खबर से हुई बातचीत के बाद ऐसा लगा जैसे वह पहले ही सरेंडर मोड में जा चुकी हैं ऐसे में सभी का कयास है अगर डॉक्टर महेश शर्मा के भेजे नाम को ही प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने अब शुरू किया तो गीता पंडित का एक बार फिर से दादरी नगरपालिका में भाजपा से टिकट मिलना तय है ।