गाजियाबाद में कानून व्यवस्था को तार तार करते हुए बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मार दी है । जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी का कसूर बस इतना था अपनी भांजी को लगातार छेड़ने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने बीती रात विक्रम को गोली मार दी। विक्रम के सिर में गोली लगी है। वह गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में भर्ती है।
गाजियाबाद पुलिस हालांकि अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही ही लेकिन यूपी में अपराधियों के किस तरह हौसले बुलंद हो रहे है वो इस घटना से पता चल रहा है
अपडेट@10 AM : अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारी. इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं