निकाय चुनाव : माफिया अतीक के परिवार से किसी को टिकट नही -बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर के निकाय चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है और सरकार व संबंधित अधिकारियों से अपील है कि यह चुनाव ईवीएम मशीन के स्थान पर बैलट पेपर से कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बसपा इन चुनाव में पूरी तैयारी और दमदारी से लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि  प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या कांड के बाद बसपा अतीक अहमद या उसके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं देगी।