1 फरवरी को शाहीन बाग में गोलियां चलाकर सुर्खियों में आया दिल्ली के दल्लूपूरा निवासी कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी से कनेक्शन निकला है . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं जिससे ये अहम खुलासा हुआ है कि वह आम आदमी पार्टी के संपर्क में था.
इन तस्वीरों में आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, आप नेता आतिशी के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में कपिल के पिता गजेंद्र सिंह गुर्जर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीरें तकरीबन एक साल पहले की बताई जा रही हैं. इन तस्वीरें में कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते नजर आ रहा है. उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली थी. कपिल गुर्जर इस दौरान आप पार्टी ने दिग्गज नेताओं के साथ नजर आ रहे है. इस दौरान उसने बकायदा आम आदमी पार्टी की टोपी भी लगा रखा है