main news

होली पर होलिका में आग लगाने को लेकर हुआ मतभेद : हिमालय प्राइड सोसाइटी में मारपीट के बाद पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट हाई सोसाइटी में आमतौर पर रेजिडेंट बनाम बिल्डर या बिल्डर के लोगो के बीच तनाव की खबरें आती है लेकिन अब छोटी छोटी बातो पर आपस में भी लोगो के बीच मनमुटाव होने लगा है । मनमुटाव भी इतना बढ़ता जा रहा है कि लोग आपस में उलझने लगे और एक दूसरे से लड़ने लगे है । मामला हाथापाई तक आ जाता है । ऐसा ही एक प्रकरण हिमालय प्राइड सोसाइटी से आया है । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हिमालय पर सोसाइटी में रहने वाले और एक राजनीतिक दल के पूर्वांचल मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है कि उनके साथ सोसाइटी में ही रहने वाले दबंग धक्का-मुक्की की और गाली गलौज की हैं चूंकि वो बिहार से है और उनको आरोपी स्थानीय होने का दबाव बनता है । फिलहाल एनसीआर खबर पीड़ित और आरोपी दोनों की पहचान का खुलासा अभी नहीं कर रहा है ।

पीड़ित ने एफ आई आर में लिखा है कि वह हिमालय प्राईड के स्थाई निवासी हैं और विगत 7 मार्च को शाम 6:30 बजे अपने सोसायटी के पार्क में टहलने निकले थे तभी अचानक सोसाइटी के ही एक सदस्य ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज की जिससे वह जमीन पर गिर गए और वहां उपस्थित लोगों ने उनके बीच बीच-बचाव किया आरोप है कि यह पहले भी उनको धमकी देते रहे हैं कि वह बिहार से हैं और वह स्थानीय हैं आरोपी ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से अनुरोध किया है पुलिस ने इस मामले में धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।

एनसीआर खबर में इस मामले पर आरोपी से बात की तो उन्होंने कुछ व्हाट्सएप ग्रुप की चैट शेयर करके यह बताया कि यह होली के त्योहार में होलिका दहन के समय से पहले उसमें आग लगाने की साजिश रच रहे थे जिसके कारण यह घटना हुई । आरोप है कि पीड़ित ने पिछले साल होली पर भी ऐसे ही आग लगाने की बातें की थी हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई । लेकिन यह जरूर साबित हुआ की मामला दोनो के बीच कई वर्षो से है और बीते माह उसकी परिणिति इस तरह हुई ।

आरोपी द्वारा एनसीआर खबर को भेजे स्क्रीनशॉट के अनुसार यह प्रकरण होली समारोह 2023 के ही थे जिन्हें देखकर यह लगा कि यह होली के माहौल में मजाक के तौर पर किए गए कमेंट थे लेकिन शायद पीड़ित को अंदाजा नहीं था कि मजाक इस हद तक पहुंच जाएगी और मामला धक्का-मुक्की तक हो जाएगा । ऐसे में अब महीने भर बाद इस पर एफ आई आर दर्ज हो गई है

इस प्रकरण पर एनसीआर खबर ने पीड़ित से बात की तो उन्होंने बताया कि अगर आरोपी पिछले होली पर हुई किसी घटना के आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें उस समय गंभीरता के साथ एफ आई आर दर्ज करानी चाहिए थी जैसे मैंने इस प्रकरण के बाद कराई है लेकिन यहां मामला होलिका दहन से संबंधित नहीं है यह मामला उनके स्थानीय होने और पीड़ित के बिहार से होने का है जिसके जरिए वह उनको लगातार डराना चाहता है । उसको उनके पूर्वांचल मोर्चा के जिला अध्यक्ष होने से भी समस्या है ।

पुलिस ने जांच के कार्यवाही की कही बात

इस प्रकरण पर एनसीआर खबर में बिसरख थाना अध्यक्ष से बात कीजिए ने बताया कि हां इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच महीने भर से बातें हो रही थी लेकिन कल इस मामले पर एफ आई आर दर्ज की गई है और अब जांच के बाद इस पर कार्यवाही की जाएगी

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button